Gautam Buddha Nagar Dengue Cases: गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के के सात नये मरीज, अब तक 587 केस मिले
नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के सात नये मरीज मिले. जनपद में अबतक 587 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है और 22 मरीजों का अभी अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
![Gautam Buddha Nagar Dengue Cases: गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के के सात नये मरीज, अब तक 587 केस मिले Gautam Buddha Nagar Dengue Cases Seven new dengue patients found Gautam Buddha Nagar Dengue Cases: गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के के सात नये मरीज, अब तक 587 केस मिले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/2228a3ce40200ae40328e9cbca84426b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddha Nagar Dengue Cases: इस मौसम में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली और इससे सटे इलाकों में डेंगू के केस सामने आ रहे हैं. नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को डेंगू के सात नये मरीज मिले. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनपद में अबतक 587 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान जांच रिपोर्ट में सात नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर- सीएमओ
सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू के 22 मरीजों का अब भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम एवं मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. सोमवार को ज़िले में डेंगू के 9 नए मरीजों का पता चला था.
एनसीआर में मामले बढ़े
इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कई तरह के कदम उठाए हैं. बता दें कि हाल ही में एक सर्वे में बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर में इस साल 43 फीसदी लोगों के परिवार या किसी करीबी को डेंगू हुआ और पिछले छह सप्ताह से रक्त प्लेटलेट्स की मांग में 100 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई. इस सर्वे में पाया गया कि डेंगू से राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर बहुत अधिक प्रभावित है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)