Noida News: दिल्ली एनसीआर में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कांवड़ यात्रा सावन के महीने से शुरू होती है और इस बार 14 जुलाई से सावन और कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी. इसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में प्रशासन ने जहां एक ओर कांवड़ियों कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए है. गौतम बुद्ध नगर में जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने निर्देश दिए है कि 14 से लेकर 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के मार्ग में जो मीट और शराब की दुकान पड़ेगी उसको बंद कर दिया जाएगा. कांवड़ यात्रा को महज कुछ घंटे ही बाकी है ऐसे में फिलहाल अधिकारी कांवड़ यात्रा के मार्गों की प्लानिंग कर रहे जिसको अंतिम रूप दिया जा रहा है और अब पुलिस इन मार्गो का निरीक्षण शुरू करेगी.


गौतम बुद्ध नगर में 26 जुलाई तक बंद रहेंगी शराब व मीट की दुकानें


दरअसल कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए डीएम सुहास एलवाई ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है जिनमें से एक है कांवड़ियों कि यात्रा जिले में बिना किसी परेशानी के होनी चाहिए. इसका कार्यभार हर क्षेत्र के अधिकारी के पास होगा, इसको लेकर योजना भी अधिकारी करेंगे. वहीं जिसके जिम्मे जो क्षेत्र आता है वो यह भी सुनिश्चित करेगा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई मीट और शराब कि दुकान है तो वह 14 से लेकर 26 जुलाई तक बंद रहेगी.


MCD License Fees: दिल्लीवालों को लगेगा महंगाई का झटका, आटा, दाल, मसाले, तेल, आइसक्रीम होगी महंगी


सड़कों के गड्डे भी ठीक करने के दिए निर्देश


इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिए है कि सड़कों को कांवड़ यात्रा से पहले ठीक कर लिया जाए जैसे उनके गड्ढे ना रहे जिससे कांवड़ियों को चलने में दिक्कत न हो. सड़कों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी जिले में मुख्य शिविर आयोजित करने को कहा गया है जिससे अगर कोई कांवड़ ले जाते वक्त बीमार पड़ता है तो उसे तुरंत इलाज मिल सके. वहीं कांवड़ियों कि यात्रा के दौरान जिले में चेकिंग करते वक्त किसी नागरिक को दिक्कत न हो इसको लेकर भी जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को निर्देश दिए है.


Dwarka Expressway: कब तक चालू हो जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे, जानें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा?