रावण के गांव में गौतम बुद्ध की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित, जानिए बिसरख का इतिहास
नोएडा प्राधिकरण ने रावण के गांव में गौतम बुद्ध की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करवाया है. फाइबर से तैयार प्रतिमा को बनाने में 20 दिन और कीमत 8 लाख रुपए लगी थी.
Great Statue of Lord Buddha in Ravan Village: गौतमबुद्धनगर को भगवान बुद्ध के नाम से जाना जाता है. गौतम बुद्ध से पहचान होने के कारण लोगों को एहसास दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने अद्भुत काम किया है. प्राधिकरण ने भगवान बुद्ध की विशाल और भव्य प्रतिमा तैयार करवाया है. प्रतिमा पर नजर पड़ते ही गौतमबुद्धनगर की पहचान की जा सकती है. जिले में एंट्री के गेट को नोएडा प्राधिकरण आकर्षक बनाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन जाने वाले रोड पर भगवान गौतम बुद्ध की एक खास प्रतिमा लगवाई है. प्रतिमा को देखते ही पता लग जाएगा कि लोग अब गौतमबुद्धनगर में हैं. ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद को जोड़ता है और एफएनजी कहा जाता है.
प्रतिमा की क्या है खासियत?
बता दें गौतम बुद्ध की प्रतिमा की ऊंचाई 12 फीट है. प्रतिमा में सिर्फ गौतम बुद्ध का चेहरा है और फाइबर से तैयार किया गया है. बनाने की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है और 20 दिन में तैयार कर लिया गया. वर्क सर्किल 6 के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्राधिकरण एफएनजी और बिसरख रोड पर दो पुल को कलवर्ट तैयार कर रास्ते को आसान कर रहा है. इसी काम का निरक्षण करने जब प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी आई थीं, तब उन्होंने इस एंट्री गेट को सुंदर बनाने के आदेश दिए. उनके सामने गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सीईओ ने पसंद किया. उसके बाद 20 दिन में ही फाइबर से बनी प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया.
बिसरख की जानिए विशेषता
बिसरख गांव ग्रेटर नोएडा से करीब 15 किलोमीटर दूर है. मान्यता है कि इस गांव में रावण का जन्म हुआ था. इसलिए लोग रावण का गांव कहते हैं. यही कारण है कि इस गांव में रामलीला नही होती और ना ही रावण दहन किया जाता है. रावण के पिता का आश्रम इसी गांव में था.
Gurugram News: गुरुग्राम नगर निगम मानसून को लेकर तैयार, जलभराव की समस्या से बचने के लिए ये है प्लान