Gautam Budh Nagar News: कोरोना के मामले कम होने के बाद देश भर में स्कूल कॉलेज खोल दिए गए है. लगभग 2 साल से बंद स्कूल कॉलेज वापस से शुरू होने से बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह भी था. लेकिन इस बीच दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में स्कूल खुलने के साथ ही कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. मंजर यह है कि नोएडा सेक्टर 40 के खेतान पब्लिक स्कूल में 11 अप्रैल को 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना से संक्रमित हो गए जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने खुद इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस को दी.


खेतान पब्लिक स्कूल ने सीएमओ ऑफिस को बताया कि उनके स्कूल में बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए, इस वजह से स्कूल को बंद किया जा रहा है. फिलहाल पढ़ाई ऑनलाइन मोड के जरिए शुरू कर दी गई है. यह मामले यहीं नहीं रुके, इसके बाद 12 अप्रैल को नोएडा के डीपीएस वर्ल्ड स्कूल और श्री राम मिलेनियम स्कूल के बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इन दोनों स्कूलों में एक-एक स्टूडेंट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य विभाग ने दी.


यह भी पढ़ें: CM योगी की चेतावनी- सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों का देर से आना बर्दाश्त नहीं, हो सख्त कार्रवाई


स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
नोएडा के स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी जिले के सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा की ओर से जारी की गई है, जिसमें स्कूलों को कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर में जिस तरह से स्कूलों में कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है. इसको देखते हुए अगर किसी भी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को खांसी-जुखाम, बुखार और दस्त या कोरोना का कोई भी लक्षण नजर आता है तो इसकी सूचना तुरंत गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग को दी जाए. स्कूल स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800492211 या मेल आईडी cmodbngr@gmail.com के जरिए यह सूचना दे सकते हैं.


स्कूलों में कोरोना नियमों का रखें ध्यान
स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आने पर जिले के सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को ले कर सतर्क है और वो सभी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में आईसीएमआर की गाइडलाइन के हिसाब से जो भी लक्षण वाले मरीज हैं, उनकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया की स्कूल जाने वाले बच्चों को कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए. खासतौर पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल और उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए.


घबराने की नहीं सतर्क रहने की है जरूरत
स्कूल जैसे ही खुलने लगे वैसे ही कोरोना के मामले सामने आने से पैरेंट्स को बच्चों की चिंता सताने लगी है. इसको ले कर सीएमओ ने कहा कि फिलहाल जिस तरह लोग एक भ्रम की स्तिथि फैला रहे हैं कि कोरोना की चौथी लहर आ गई है, यह ठीक नहीं है. कोरोना की कोई भी लहर कभी भी आ सकती है, इसके लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश यादव के बाद अब मायावती ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कानून-व्यवस्था को लेकर उठाये ये सवाल