Gautam Budh Nagar News: दिल्ली एनसीआर में रह रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि गौतमबुद्धनगर जिले में वृहद अप्रेंटिस और रोजगार मेले (employment fair)का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले के आयोजन से कई युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. यह मेला 8, 24 और 31 मार्च को नोएडा (Noida)के निठारी में लगाया जाएगा. निठारी के राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 31 में इसका आयोजन होगा.
किस डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई
जिले में लगने वाले इस रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई, दसवीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए होगा. इसको लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रिंसिपल ने भी बच्चों से कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस रोजगार मेले में भाग लें.
Indian Railway: सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर में लगी आग, हादसे में नहीं गई किसी भी यात्री की जान
कब से कब तक लगेगा मेला
बता दें कि यह मेला मार्च महीने में 3 दिन आयोजित किया जाएगा. पहले 8 , 24 और फिर 31 मार्च को इसका आयोजन किया जाएगा. मेले में अभ्यार्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और फोटो कॉपी के साथ भाग ले सकते हैं.
कौन सी कंपनी लेगी हिस्सा
नोएडा में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा लेंगी, जैसे एलकॉम्पोनिक्स एक्सीडी इंडिया लिमिटेड, यामाहा लिमिटेड, सिसकॉम कॉरपोरेशन एयर विजन लिमिटेड, सैमसंग ऐसी और भी कई कंपनियां रोजगार मेले में होंगी.