Gautam Budh Nagar News: आजकल डेटिंग एप का चलन बहुत आम हो गया है. यही वजह है कि बहुत से लोग इन एप का इस्तेमाल करते है, लेकिन कई बार इन एप के जरिए लोगों के साथ ठगी भी हो जाती है. गौतमबुद्धनगर से डेटिंग एप के जरिए ठगी का ऐसा ही एक मामला सामने आया. यहां पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो डेटिंग एप के जरिए पहले लोगों से दोस्ती करते थे और फिर उनसे पैसे लूट लेते थे.


कैसे देते थे वारदात को अंजाम
ठगी करने वाला ये गैंग फिल्मी अंदाज में ठगी को अंजाम देता था. ये टिंडर एप के जरिए पहले लोगों से दोस्ती करते थे फिर उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे. जब कोई शख्स मिलने आता था तो उसे बेहोशी की दवाई देकर उसके साथ लूटपाट कर लेते थे. नोएडा सेंट्रल के एडिशनल डीसीपी इलामरन के मुताबिक ये गैंग पिछले एक साल से ऐसे ही ठगी करता था. पुलिस ने अब तक इस मामले में 2 महिलाओं और 1 पुरुष को गिरफ्तार किया है और 2 लोग अभी फरार है.


नींद की गोली से बनाते थे शिकार
पुलिस के मुताबिक यह गैंग लोगों को नींद की गोलियों के जरिए शिकार बनाता था. पहले लोगों से दोस्ती करके उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे. जब कोई मिलने आता तो नींद की गोली खिलाकर उसे बेहोश करके लूट लिया जाता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 नींद की गोलियां और 1,75,000 के आभूषण बरामद किए हैं.


ये भी पढ़ें:


Delhi University Reopening: दिल्ली विश्वविद्यालय के फिर से खुलने की तारीख का हुआ एलान


राजस्थान में सरकारी कर्मचारी ने की खुदकुशी, BJP ने मामले को REET Paper Leak Case से जोड़ा