पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का आज बर्थडे है. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. बहुत कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि दिल्ली में गौतम गंभीर सबसे अमीर और दौलतमंद सांसद हैं. बर्थडे के खास मौके पर जानिए उनकी संपत्ति कितनी है.


2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हलफनामे में गौतम गंभीर ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली में जितने भी उम्मीदवार थे उसमें गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार थे. गौमत गंभीर ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराकर गौतम गंभीर 695,109 वोटों से जीते थे.




कितने दौलतमंद हैं गौतम गंभीर



  • चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के मुताबिक गौतम गंभीर की कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये की है.

  • साल 2017-18 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न में करीब 12.40 करोड़ रुपये की आय दिखाई.

  • उनकी पत्नी नताशा गंभीर ने इसी दौरान दाखिल आईटी रिटर्न में 6.15 लाख रुपये की आय दिखाई.



आपको बता दें कि गौतम गंभीर दिल्ली में जन्में हैं. उनका जन्म 14 अक्टूबर 1981 को हुआ. उनके पिता का नाम दीपक गंभीर और मां का नाम सीमा गंभीर है. उनसे दो साल छोटी एक बहन है जिनका नाम एकता है.


जन्म के 18 दिन बाद गौतम गंभीर को उनके दादा-दादी ने एडॉप्ट कर लिया और तब से उन्हीं के पास रहे. 10 साल की उम्र से गौतम गंभीर ने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था. 



गौतम गंभीर ने बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की है और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. 


एबीपी न्यूज़ की तरफ से गौतम गंभीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं!