BJP MP Gautam Gambhir Corona Positive: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा "हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैं आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट करवाएं और सुरक्षित रहें."



आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से गौतम गंभीर राजनीति और कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं. कई बार वे आपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. इसके साथ 2022 के आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम ने उन्हें मेंटर बनाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले भी वे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज को लेकर लगातार अपनी बात रख रहे थे.


दिल्ली में आए 5,760 नए मामले


दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना के केस में काफी कमी आ गई है. सोमवार को कोरोना के 5,760 नए मामले सामने आए. वहीं 30 मरीजों की मौत हो गई. ताजा मामलों के साथ संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,97,471 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 25,650 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 45,140 हो गई और संक्रमण दर घटकर 11.79 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में कोविड से उबरने की दर 96.06 प्रतिशत तक पहुंची. सक्रिय कोविड मामलों की दर 2.51 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है. 


ये भी पढ़ें-


Corona New Cases: कोरोना केस में 16% की कमी, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 255874 नए मामले, 614 लोगों की मौत


Omicron News: आईसीयू में फिर बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, ओमिक्रोन को कमजोर समझने की भूल पड़ सकती है भारी!