MCD Deputy Mayor Election: दिल्ली डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाल सके BJP सांसद गौतम गंभीर, जानें- वजह
Delhi Deputy Mayor Election: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बुधवार को दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर के चुनाव में अपना वोट डालने के लिए समय पर नहीं आ सके. इसकी पीछे की वजह अब सामने आ गई है.
Gautam Gambhir News: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बुधवार को एमसीडी के डिप्टी मेयर चुनाव में अपना वोट डालने के लिए समय पर नहीं आ सके. गौतम गंभीर के एक सहयोगी ने बताया कि वे मेयर चुनाव में मतदान करने के बाद अपने परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से सदन से चले गए थे. गौतम गंभीर ने इसकी जानकारी एमसीडी की नई मेयर शैली ओबेरॉय को भी दी थी. गौतम गंभीर के सहयोगी ने बताया कि उन्होंने मेयर शैली ओबेरॉय से डिप्टी मेयर चुनाव में वोट करने के लिए शाम 4.30 बजे तक का समय मांगा था, लेकिन जब वह एक अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलकर लौटे, तो मतदान का समय समाप्त हो गया था.
इस बीच डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद जब स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया में देरी हुई, तो बीजेपी पार्षद शिखा राय ने कहा कि गौतम गंभीर को सिर्फ थोड़ी देर होने की वजह से उनके मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया गया. साथ ही उन्होंने पूछा कि अब स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में जल्दी क्यों नहीं है?
शिखा राय ने गौतम गंभीर को लेकर क्या कहा?
शिखा राय ने नगरपालिका सचिव को बताया कि गौतम गंभीर ने अपना वोट डालने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय मांगा था, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई, जबकि स्थायी समिति के सदस्यों के लिए चुनाव कराने में ऐसी कोई सुविधा नहीं दिखाई गई. गौरतलब है कि दिल्ली के सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसदों के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष की ओर से नामित 14 विधायकों सहित निर्वाचित पार्षद इस चुनाव में मतदान कर सकते हैं.
आले मोहम्मद इकबाल को मिली डिप्टी मेयर पद पर जीत
बता दें कि एमसीडी के डिप्टी मेयर चुनाव में आप उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को जीत मिली. आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले, जबकि बीजेपी के कमल बांगड़ी को 116 वोट मिले.