Delhi Politics: दिल्ली में बाढ़ को BJP की 'साजिश' बताने पर भड़के गौतम गंभीर, यूपी का जिक्र करते हुए दिया करारा जवाब
Delhi Flood: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री बताएं कि पिछले 9 साल में कितना पैसा प्रचार पर खर्च किया गया और कितना पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया गया.
![Delhi Politics: दिल्ली में बाढ़ को BJP की 'साजिश' बताने पर भड़के गौतम गंभीर, यूपी का जिक्र करते हुए दिया करारा जवाब Gautam Gambhir furious over calling Delhi flood conspiracy of BJP gave befitting reply by referring to UP Delhi Politics: दिल्ली में बाढ़ को BJP की 'साजिश' बताने पर भड़के गौतम गंभीर, यूपी का जिक्र करते हुए दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/8f76cf49cf5439ed5b6a7ced10fde3ea1689337304567489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में बाढ़ के खतरे के बीच सियासी खींचतान भी उफान पर है. जहां बीजेपी बाढ़ में उत्पन्न हुई स्थिति को आप सरकार का फेलियर बता रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बाढ़ के पीछे 'साजिश' का अंदेशा जताया है और इसका आरोप भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लगाया है. ऐसे में आप द्वारा लगाए गए आरोपो पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पलटवार किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री बताएं कि पिछले 9 साल में कितना पैसा प्रचार पर खर्च किया गया और कितना पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया गया.'
वहीं गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री आज बेनकाब हो गए हैं, उन्होंने 9 साल में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. आप (AAP) के मंत्री कहते हैं हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी पानी भरा हुआ है, लेकिन क्या आपने कभी दिल्ली के लिहाज से यूपी की जनसंख्या देखी है कि कितना बड़ी जनसंख्या है वहां की. वहीं सीएम केजरीवाल ने छोटी सी दिल्ली को वर्ल्ड क्लास नहीं बना पाए. जबकि आपने ही तो बोला था कि, दिल्ली को लंदन, पेरिस, सिंगापुर बनाएंगे.'
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री बताएं कि पिछले 9 साल में कितना पैसा प्रचार पर खर्च किया गया और कितना पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री आज बेनकाब हो गए हैं, उन्होंने 9 साल में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया: भाजपा सांसद गौतम गंभीर, दिल्ली pic.twitter.com/rN3e9Ad7q4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023
आप ने लगाया बीजेपी पर ये आरोप
दरअसल, आप द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो को हथिनी कुंड के पास रहने वाले एक शख्स ने बनाया था. वीडियो में कहा जा रहा है कि हथिनीकुंड के पास ही एक नहर है, जो यूपी के सहारनपुर की तरफ जाती है, लेकिन वो नहर बिल्कुल सुखी है, जबकि दिल्ली आज पानी-पानी हुई पड़ी है और इसका कारण यह है कि हरियाणा से सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए आप ने लिखा है कि 'क्या दिल्ली वालों को डूबा कर मारने की साजिश कर रही है बीजेपी?'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)