Delhi: दिल्ली की वह रसोई जहां 1 रुपये में मिलता है खाना, हर दिन 3500 लोगों का पेट भरता है यह किचन
Delhi Jan Rasoi: पूर्वी दिल्ली के चार इलाकों में जन रसोई और एक इलाके में जन लाइब्रेरी संचालित की जा रही है. जन रसोई में नाम मात्र के पैसे पर जरूरतमंद लोगों को पेट भर खाना खिलाया जाता है.
इस मौके पर बंद होती है रसोई
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से पूर्वी दिल्ली लोकसभा में कुछ जन रसोई निर्धारित समय के लिए बंद भी रहते हैं लेकिन निर्माण कार्य पूरे होने के बाद उन्हें फिर से शुरू कर दिया जाता है. प्रिया एन्क्लेव के एक जन लाइब्रेरी भी शुरू की गई है जिसमें रोजाना दर्जनों छात्र एक शांत और अच्छे माहौल में पढ़ाई करते हैं . जन लाइब्रेरी का समय सभी छात्रों के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है.
ऐसे कचरों के ढेर हटा शुरू की गई थी जन रसोई
बता दें कि जिन जगहों पर जन रसोई की शुरुआत की गई है वहां इससे पहले कूड़े का ढेर हुआ करता था, जिसे चिह्नित कर वहां साफ-सफाई करवाई गई गया और उसके बाद इन्ही स्थानों पर जन रसोई का निर्माण कराया गया. आने वाले समय में दिल्ली के कुछ अन्य ढलाव घर यानी कचरा फेंकने वाली जगह को चिह्नित कर वहां पर जन रसोई और जन लाइब्रेरी शुरू करने की भी योजना है.