Delhi News: भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा भी शुरू की गई जन रसोई (Jan Rasoi) और जन लाइब्रेरी (Jan Library) की चर्चा अक्सर दिल्ली में होती है. मौजूदा समय में दिल्ली में पांच जन रसोई और एक जन लाइब्रेरी चलाए जा रही है जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को  केवल 1 रुपए में खाना खाने को मिलता है, वहीं,जन लाइब्रेरी के माध्यम से छात्रों को एक अच्छे माहौल में पढ़ने की भी सुविधा मिलती है. 

 

जन रसोई की रखरखाव करने वाले कर्मचारियों से जब एबीपी लाइव ने मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल गीता कॉलोनी, विनोद नगर, गांधी नगर और अशोक नगर में यह संचालित है. यहां पर लोगों को दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच में एक रुपये में निशुल्क भोजन मिलता है. साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों को यहां पर पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में शुरू की गई इन जन रसोई में रोजाना लगभग 3500 से अधिक लोग भोजन करते हैं. आने वाले समय में कुछ अन्य जगहों पर भी जन रसोई शुरू की जा सकती है.


इस मौके पर बंद होती है रसोई
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से पूर्वी दिल्ली लोकसभा में  कुछ जन रसोई निर्धारित समय के लिए बंद भी रहते हैं लेकिन निर्माण कार्य पूरे होने के बाद उन्हें फिर से शुरू कर दिया जाता है.  प्रिया एन्क्लेव के एक जन लाइब्रेरी भी शुरू की गई है जिसमें रोजाना दर्जनों छात्र एक शांत और अच्छे  माहौल में पढ़ाई करते हैं . जन लाइब्रेरी का समय सभी छात्रों के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है.




ऐसे कचरों के ढेर हटा शुरू की गई थी जन रसोई
बता दें कि जिन जगहों पर जन रसोई की शुरुआत की गई है वहां इससे पहले कूड़े का ढेर हुआ करता था, जिसे चिह्नित कर वहां साफ-सफाई करवाई गई गया और उसके बाद इन्ही स्थानों पर जन रसोई का निर्माण कराया गया. आने वाले समय में दिल्ली के कुछ अन्य ढलाव घर यानी कचरा फेंकने वाली जगह को चिह्नित कर वहां पर जन रसोई और जन लाइब्रेरी शुरू करने की भी योजना है.