गौतमबुद्ध नगर वन विभाग जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए एक मेगा वृक्षारोपण अभियान की तैयारी कर रहा है. इस वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जुलाई में जिले भर में 10 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. इस अभियान को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिला वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने कहा विभाग वृक्षारोपण अभियान के लिए बड़ी व्यवस्था कर रहा है और हमारे पास इस अभियान के लिए सरकार द्वारा संचालित छह नर्सरी हैं. इन नर्सरियों से ही जिले में पेड़ लगाए जाने हैं, ये पेड़ सड़कों के सहारे और पार्कों में लगाए जाएंगे.
गौतमबुद्ध नगर में दादरी में तीन, सिकंदराबाद रेंज में दो और नोएडा में एक नर्सरी है जो पौधे तैयार कर रही हैं. वृक्षारोपण अभियान जुलाई में शुरू होगा और इसके लिए वनविभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. डीएफओ ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण, प्रखंड विकास, राजस्व, नगर पालिका, नोएडा प्राधिकरण, सिंचाई, खेती, बिजली, शिक्षा, यातायात और परिवहन जैसे विभिन्न विभागों को भी वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है.
सरकार का उद्देश्य जिले में हरियाली को बढ़ाना है. इस समय जिले में 17 लाख पेड़ हैं. हालांकि जिले में घने जंगल नहीं हैं, लेकिन लगभग 2,000 हेक्टेयर भूमि जंगल के अंतर्गत आती है. अधिकारियों ने कहा कि वन विभाग द्वारा जिले में हरियाली बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी. बता दें कि प्रशासन पेड़ों की कटाई को लेकर भी लोगों को जागरूक करता रहता है और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की भी अपील की जाती है. क्योंकि शहर में हरियाली होने से शहर सुदंर ही नहीं गर्मी से भी लोगों को काफी राहत मिलेगी.