Noida Auto News: गौतमबुद्ध नगर में लगभग 50 दिन पहले जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ऑटो चालकों के लिए एक निर्देश जारी किया था. आदेश के मुताबिक सभी ऑटो में मीटर लगवाना अनिवार्य है. अगर ऑटो चालक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना भुगतना होगा. इसके अलावा चालक किराया नहीं बढ़ा सकते हैं. लेकिन डीएम के निर्देशों के इतने दिन बीते जाने के बाद भी जिले में बिना मीटर के लगभग 12 हजार ऑटो चलाए जा रहे हैं. दरअसल डीएम ने यह निर्देश आम जनता को होने वाली परेशानी को देखते हुए लिया था, जिससे कि ऑटो का इस्तेमाल करने वाले लोग मीटर से किराया दें सकेंगे. साथ ही ऑटो चालक बिना मीटर के मुंह मांगा किराया ना वसूलें. लेकिन फिलहाल ऑटो चालक बिना मीटर लगवाए मन मुताबिक किराया वसूल रहे हैं.


ऑटो चालकों पर की जा रही कार्रवाई
इस मामले में एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि बीते एक महीने में बिना मीटर के कुल 258 ऑटो पर कार्रवाई की गई है. लेकिन फिर भी ऑटो चालक बाज नहीं आ रहे और मीटर नहीं लगवा रहे हैं. जिन ऑटो पर कार्रवाई की जा रही है उनसे 500 रुपये का जुर्माना भी लिया जा रहा है. मगर फिर भी ऑटो एसोसिएशन ने अब तक मीटर लगवाने के मामले में कोई खास एक्शन नहीं लिया है. वहीं डीएम के आदेश के बाद ऑटो एसोसिएशन को अधिकारियों ने 20 दिन ज्यादा समय भी दिया था.


Noida Famous Market: नोएडा के वो पांच सबसे फेमस बाजार, जहां लेटेस्ट फैशन से लेकर मिलेगा हर जरूरी सामान


जिले में 17,825 ऑटो का रजिस्ट्रेशन
बता दें ऑटो में मीटर लगवाने को लेकर परिवहन विभाग भी काफी समय से अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कर रहा है. इधर मीटर नहीं लगने से एक ओर जहां ऑटो चालकों पर कार्रवाई हो रही है, वहीं आम आदमी को अभी भी ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. जबकि मीटर लगवाने के संबंध में डीएम ने 12 मई को निर्देश जारी किए थे. इस निर्देश में डीएम ने जिले में चलने वाले लगभग 17 हजार ऑटो में मीटर लगवाने और उसके फिटनेस टेस्ट कि जांच को अनिवार्य कर दिया था. परिवहन विभाग की मानें तो फिलहाल गौतमबुद्ध नगर जिले में 17,825 ऑटो का रजिस्ट्रेशन है. इनमे से 4 हजार ऑटो एनसीआर परमिट वाले हैं और 1 हजार ऑटो में मीटर लगा हुआ है, यानी जिले के लगभग 12 हजार ऑटो में मीटर नहीं लगा है. 


Delhi Crime News: जोरबाग मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छाड़ का मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार