Gen Rawat's funeral today: बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. आज पूरा देश नम आंखों से सीडीएस बिपिन रावत समेत हादसे के शिकार हुए शूरवीर योद्धाओं को अंतिम विदाई दे रहा है. जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जा चुका है.


जनरल रावत के आवास पर रखा गया है श्रद्धांजली कार्यक्रम


अंतिम दर्शनों के लिए सीडीएस और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर दिल्ली के 3 कामराज मार्ग पर उनके आवास पर रखा गया है. सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नागरकि और अन्य गणमान्य व्यक्ति जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर सकेंगे. वहीं सैन्य अधिकारी और जवान 12 बजे से 2 बजे तक उन्हें अंतिम विदाई देंगे. दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सीडीएस की अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली जाएगी. इसके लिए जो इंतजाम किया जा रहा है, वो भी अभूतपूर्व होंगे. जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके आवास से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर तक होगी.


शाम चार बजे के बाद होगा सीडीएस और उनकी पत्नी का दाह संस्कार


वहीं शाम 4 बजे के बाद सीडीएस और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार सेना के आधिकारिक शमशान घाट बरार स्कवॉयर में किया जाएगा. एक दिन पहले जब जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत सभी 13 लोगों के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए तो उनके परिवारवालों की आंखे आंसूओं से नम हो गई. वहीं कल पीएम मोदी ने भी जनरल बिपिन रावत समेत अन्य शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली दी थी. यकीनन ये हादसा शहीदों के परिवार सहित पूरे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.   


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पड़ेगी ठंड, पटना का न्यूनतम तापमान अभी रहेगा दस डिग्री के ऊपर


Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनों में अनरिजर्व टिकट पर यात्रा को दी इजाजत, ट्रेनों की सूची यहां देखें