General Budget 2022-23: बजट सत्र से पहले अब नहीं होगा 'हलवा समारोह', हलवे के स्थान पर दी गई मिठाई
देश में आए तीसरी लहर ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर हो रही चिंता के बीच वित्त मंत्रालय ने इस साल बजट से पहले परंपरागत ‘हलवा समारोह’ को छोड़ दिया है. हलवा के स्थान पर कर्मचारियों को मिठाई दी जाएगी.
Budget Session: देश में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं हो रहें हैं बीते दिनों कोरोना के आंकड़े तीन लाख के पार पहुंच चुके थे. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर चिंता के बीच वित्त मंत्रालय ने इस साल बजट से पहले परंपरागत ‘हलवा समारोह’ को छोड़ दिया है. कर्मचारियों के घर-परिवार से अलग रहने और बजट दस्तावेज की छपाई का काम परंपरागत ‘हलवा समारोह’ से शुरू होता रहा है. लेकिन इस साल इन कर्मचारियों को ‘हलवा’ के बजाय मिठाई बांटी गई है.
कुछ सप्ताह के लिए रहना पड़ता है घर-परिवार से अलग
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बजट की गोपनीयता को कायम रखने के लिए बजट दस्तावेज तैयार करने वाले अधिकारियों को दफ्तर में ही अपने परिवार से अलग रहना पड़ता है. छपाई से जुड़े कर्मचारियों को भी नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में प्रिंटिंग प्रेस के अंदर कम से कम कुछ सप्ताह के लिए पृथक रहना पड़ता था. वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ये कर्मचारी-अधिकारी अपने परिजनों से संपर्क कर पाते हैं.
वित्त वर्ष 2022-23 का बजट होगा कागज रहित
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2022 को पेश करेंगी. यह उनका चौथा बजट होगा. इस बार भी बजट कागज रहित होगा. एक ऐतिहासिक पहल के तहत पहली बार 2021-22 का बजट कागज रहित स्वरूप में पेश किया गया था. सांसदों और आम लोगों की आसानी से बजट दस्तावेजों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ भी पेश शुरू की गई थी.
यह भी पढ़ें-
Delhi Corona News : टीकाकरण नहीं कराने वालों के लिए ओमिक्रोन बन रहा काल, 13 से 15 जनवरी के बीच कुल 89 मरीजों की मौत