GGSIPU Delhi Admission 2022 Counselling Registration Begins: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU Delhi Admission 2022) जिसे आईपी यूनिवर्सिटी (IP University Delhi) के नाम से भी जानते हैं, ने काउंसलिंग प्रक्रिया (IP University Delhi Counselling 2022) शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा आईपीयू सीईटी (IPU CET 2022) पास कर ली है, वे काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन (IP University Counselling Registration) करा सकते हैं. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 01 जुलाई से शुरू हो गए हैं. पात्र कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराते समय तय फीस जोकि 1000 रुपए है, भी देनी होगी. इस काउंसलिंग में वही कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं जिन्होंने इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 पास कर लिया है.


ये है लास्ट डेट –


आईपी यूनिवर्सिटी (IP University Admission 2022) के विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई 2022 तक कराया जा सकता है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे. इस तारीख को रात 11.50 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं.


इतने कोर्सेज के लिए हो रही है काउंसलिंग –


ऑफीशियल नोटिस के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा कुल 35 एकेडमिक प्रोग्राम्स के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. कुल 35 प्रोग्राम्स में से, 31 एकेडमिक प्रोग्राम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा - आईपीयू सीईटी 2022 पर आधारित हैं. जबकि चार एकेडमिक प्रोग्राम राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं पर आधारित हैं.


नेशनल लेवल की परीक्षाओं पर आधारित प्रोग्राम -


राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एलएलबी (LLB)के लिए क्लैट यूजी (2022 CLAT UG 2022), एलएलएम (LLM)  के लिए क्लैट पीजी 2022 (CLAT PG 2022), एमबीए (MBA) के लिए कैट 2021 (CAT 2021) और एमसीए (MCA) के लिए निमसेट 2022 (NIMCET 2022) हैं.


आधिकारिक वेबसाइट पर देखें शेड्यूल –


काउंसलिंग का डिटेल्ड शेड्यूल देखने के लिए आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जा सकते हैं. ये भी जान लें कि चार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के उम्मीदवार जो अभी तक 1,200 रुपये का अनिवार्य आवेदन शुल्क जमा नहीं कर सके, वे भी काउंसलिंग के साथ ये शुल्क जमा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में निकली फॉरेस्ट गार्ड पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें अप्लाई


Delhi University Exams 2022: डीयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के प्रैक्टिकल और ओरल एग्जाम होंगे ऑफलाइन, जानें - ताजा अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI