Ghaziabad News: रील बनने के दौरान हाथ से फिसला मोबाइल, पकड़ने के चक्कर में 6ठे फ्लोर से नीचे गिरी लड़की
Ghaziabad News: गाजियाबाद में मंगलवार को रील बनाते समय एक लड़की छठवीं मंजिल से गिर गई. नीचे रखे गमले की वजह से लड़की की जान बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोट आई है.
Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रील बनाने के चक्कर में एक 16 वर्षीय किशोरी बिल्डिंग की छठी मंजिल से नीचे गिर गई. मोनिशा 11वीं कक्षा की छात्रा है और अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़े होकर रील बना रही थी, तभी उसके हाथ से मोबाइल छूट गया. मोबाइल को पकड़ने के चक्कर में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई. गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार (13 अगस्त) को शाम छह बजे लड़की अपनी बालकनी में इंस्टाग्राम रील बनाते समय स्टूल पर खड़ी थी, इस दौरान उसका मोबाइल नीचे गिर गया, जिसे पकड़ने के दौरान वह भी फिसलकर नीचे गिर गई. उन्होंने कहा कि लड़की ग्राउंड फ्लोर पर रखे सीमेंट के गमले पर गिरी थी. गमले में बहुत ज़्यादा कीचड़ था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई.
स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि लड़की का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है और माथे पर मामूली चोट आई है. उसे इंदिरापुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मोनीशा सोशल मीडिया पर रील और शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड करती थी. फॉलोवर बढ़ाने के लिए अन्य लोगों की तरह मोनीशा भी अपने सोशल मीडिया पेज पर लगातार एक्टिव रहती थी.
घटना के बाद का वीडियो हुआ वायरल
लड़की के छत से गिरने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की वहां मौजूद लोगों से पापा को बुलाने के लिए कह रही है. इसके अलावा एम्बुलेंस को भी फोन करने के लिए कह रही है. वहीं बाद में परिवार के लोग लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: LG ने झंडा फहराने के लिए कैलाश गहलोत के नाम को दी मंजूरी, AAP ने कहा, 'हम फैसले का...'