(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad Linter Fell: लोनी में दर्दनाक हादसा, 2 मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी, राहत कार्य जारी
UP News: गाजियाबाद के लोनी में एक निमार्णाधीन इमारत का लिंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
Ghaziabad Linter Fell: गाजियाबाद के लोनी (Loni) स्थित रूप नगर कॉलोनी में रविवार को एक निमार्णाधीन इमारत (Under Construction Building) का लिंटर (Linter) गिरने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि लिंटर के नीचे कई मजदूर (Labour) दब गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग ने 10 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है, जबकि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि अन्य लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है.
जिन मजदूरों को बचाव दल ने बाहर निकाला है, वे गंभीर रूप से घयल हैं और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर डीसीपी रवि कुमार ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के निर्माण के लिए शटरिंग को लकड़ी की बल्लियों से एक गीली जमीन पर टिकाया गया था और अत्यधिक भार हो जाने की वजह से ये बल्लियां खिसक गईं और लिंटर जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान छत डाल रहे मजदूर गिरकर मलबे में दब गए और दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 8 मजदूर घायल हो गए जिनका असपताल में इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस इस इमारत के मालिक के बारे में सूचना प्राप्त करने में जुटी है.
खराब गुणवत्ता की सामग्री के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा के कोई उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे. वहीं इस बात की भी आशंका जताई जा रहाी है कि निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता का स्तर भी उच्चतम स्तर का नहीं था. डीसीपी ने जानकारी दी कि करीब 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है. 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi News Live: अब 'Bike Taxi' वालों की खैर नहीं, App कंपनी 1 लाख का जुर्माना देने के लिए रहें तैयार