Ghaziabad News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' को लेकर गाजियाबाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. विदेशों से आए यात्रियों की मॉनिटरिंग करने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. लगभग 30 देश ऐसे हैं, जहां ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है और अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस वायरस से भारत भी अब अछूता नहीं है.


यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में भी हलचल मच गई है और अब गाजियाबाद प्रशासन ने सभी सार्वजनिक स्थानों और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा आरडब्ल्यूए और सोसायटीज में नोटिस चस्पा कर विदेशों से आए यात्रियों की डिटेल प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.


गाजियाबाद आने वाले लोगों पर रखी जाए नजर


नए वेरिएंट को लेकर सभी विभागों की बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि विदेश से सोसायटीज में आने वाले किसी भी नागरिक पर गहनता से नजर रखी जाए और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संपर्क करके यात्रियों की सूची लेकर उनकी मॉनिटरिंग की जाए ताकि गाजियाबाद में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को फैलने से रोका जा सके. डीएम ने गाजियाबाद में सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए है.


इसे लेकर जिला टास्क फोर्स समिति के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभा कक्ष में बैठक की गई. सबसे पहले बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में सभी उपस्थित अधिकारियों को शासन के निर्देशों से विस्तार से अवगत कराया गया. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं.


विदेश से आने वालों की हो थर्मल स्क्रीनिंग


जिलाधिकारी ने पूर्व की तरह नई दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों से गाजियाबाद की ओर आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराने के लिए गाजियाबाद जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी पी०एन० दीक्षित को निर्देशित किया गया है कि वह नई दिल्ली हवाई अड्डे पर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं. साथ ही यात्रियों की सूची के लिए लगातार समन्वय बनाए रखें.


मुख्य चिकित्साधिकारी को सूची को इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को उपलब्ध कराएं ताकि समस्त अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सातवें दिन तक प्रतिदिन कॉल कराकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति तथा कोविड रोग के लक्षणों की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सके. किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्री या उनके परिवार के सदस्यों में कोविड रोग के लक्षणों के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर आरआरटी भेजकर आरटीपीसीआर सैंपल एकत्र कराई जाए. साथ ही रेलवे और बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सैपलिंग की व्यवस्था एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी नगर एवं पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम को शहरी क्षेत्र तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक देहात को व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.


कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर हो कार्रवाई


इसी तरह नगर आयुक्त एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वह सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोविड सामाजिक दूरी, मास्क पहनना एवं हाथों को सेनेटाइज करना आदि का कड़ाई से अनुपालन कराने के सम्बन्ध में होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए. मुख्य चिकित्साधिकारी को आरडब्लूए एवं सभी सोसाइटीज में सूचना चस्पा कराने और विदेशों से आए लोगों का यात्रा ब्यौरा उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.


बैठक में जिलाधिकारी ने सीडीओ और सीएमओ को निर्देशित किया कि वह जिले के समस्त कोविड अस्पतालों का निरीक्षण प्रारूप बनाकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों से कराए, ताकि समय रहते समस्त आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा सके. बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी भवतोष शंखधर, अपर जिलाधिकारी (नगर) विपिन कुमार. पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामानंद कुशवाहा सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें.


गाजियाबाद प्रशासन ने अपनी तरफ से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को रोकने के लिए सख्ती तो बढ़ा दी है. लेकिन यह सख्ती किस कदर कारगर साबित होती है। यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा. सभी लोगों को ऐसे में ध्यान रखना है कि जो सरकार की कोविड गाइडलाइंस है, उनका पालन करें और सतर्क रहें ताकि कोरोना के इस नए वेरिएंट बचा सके.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बलिया की बांसडीह सीट बीजेपी के लिए पहेली क्यों बनी हुई है?


Make in India: यूपी के अमेठी में बनेंगी पांच लाख से ज्यादा AK-203 राइफल्स, रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में है एक और पहल