(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad Crime: एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग कर जन्मदिन का जश्न मना रहे थे दिल्ली के युवक, 21 गिरफ्तार
Delhi-NCR Crime News: एसपी ट्रांस हिंडन ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एलिवेटेड रोड पर 20 से ज्यादा युवक मौजूद हैं और हुड़दंग मचाते हुए जन्मदिन मना रहे हैं.
Ghaziabad Crime News: दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में आए दिन रोड पर स्टंट या जन्मदिन मनाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस तरह के मामलों में पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर दिल्ली से गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे युवक जन्मदिन मनाने लगे. इस बीच किसी दूसरे शख्स इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में 21 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस पूरे मामले को लेकर एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एलिवेटेड रोड पर 20 से ज्यादा युवक मौजूद हैं और अपनी गाड़ी को बेतरतीब तरीके से खड़ी करके हुड़दंग मचाते हुए जन्मदिन मना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 21 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी आठ गाड़ियों को भी सीज किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी निवासी सालीन जैन, दिल्ली के मंडावली निवासी कृष्णा, आकाश, अंकित और दीपांशु हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Monsoon Updates: इस तारीख को दिल्ली से विदा होगा मानसून, जाते-जाते एक बार फिर बरसने की संभावना
ऐसे मामलों को रोकने के लिए पुलिस कर रही ये काम
इसके अलावा दिल्ली के कृष्णानगर निवासी प्रिंस, कुनाल, अनी गुप्ता, रिषभ, अंश कोहली, पुलकित, आरूष नागपाल, प्रथम नागपाल, अनमोल चोपड़ा, सुशांत मीना, मयंक गोला और दमन हैं. वहीं दिल्ली के मधु विहार निवासी अमन, आनंद विहार निवासी शुभम और ऋषभ शर्मा समेत विवेक विहार के भरत नागपाल को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि कृष्णानगर के रहने वाले अंश कोहली का जन्मदिन होने की वजह से सभी युवक एलिवेटेड रोड पर जश्न मनाने आए थे. उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड पर इस तरह के मामले को रोकने के लिए पुलिस 100 फ्लैक्स बोर्ड लगवा रही है. इसमें लोगों को जश्न मनाने, सड़क पर वाहन खड़ा करने, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए मनाही की हुई है. एसपी ट्रांस हिंडन का कहना है कि रोड पर शराब पीने वालों पर भी सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: नोएडा में कुत्तों के झुंड ने दो महिलाओं पर किया हमला, एक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर