Delhi Crime News: दिल्ली में कार की बोनट पर शख्स को घसीटता रहा चालक, पुलिस ने मामले से झाड़ा पल्ला, कही ये बात
Delhi Road Rage:: दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को कार के बोनट पर काफी दूरी तक घसीटने के एक मामले में गाजियाबाद निवासी इशांत को गिरफ्तार किया.
Delhi Crime News: देश की राजधानी के पश्चिमी दिल्ली इलाके (West Delhi Crime News) से अंजलि हिट एंड ड्रैग के बाद एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन एक कार चालक एक व्यक्ति को कार के बोनट पर करीब आधा किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक घसीटता रहा. पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को कहा कि यह रोड रेज (Road Rage) की घटना है. 12 जनवरी को हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
वीडियो में सफेद रंग की मारुति डिजायर कार के बोनट पर एक शख्स नजर आ रहा है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गाजियाबाद के भोपुरा निवासी 19 वर्षीय इशांत के रूप में हुई है.
आरोपी कार चालक गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक गुरुवार को रिंग रोड पर झगड़े के एक मामले में राजौरी गार्डन थाने को पुलिस कंट्रोल रूम से एक कॉल मिली. कॉल के आधार पर पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि रोड रेज की घटना है. जयप्रकाश और इशांत सापोलिया के बीच यह घटना हुई थी. दोनों अपनी-अपनी कार चला रहे थे. हाथापाई के दौरान दोनों को मामूली चोटें भी आई थीं.
पुलिस अधिकारी के अनुसार जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि मारुति डिजायर कार चला रहे इशांत ने उन्हें मारने की कोशिश की और उन्हें 200 मीटर तक कार के बोनट पर घसीटता रहा. पुलिस ने इशांत को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच के लिए कार को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 323, 341 और 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में गलन के साथ शीतलहर का कहर, IMD ने लोगों को घर न निकलने की दी सलाह