Ghaziabad Mass Marriage: गाजियाबाद के कमला नेहरू पार्क हापुड़ रोड पर आज गुरुवार को तीन हजार जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग की तरफ से इस सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जोड़ों को रीति रिवाज से विवाह के अलावा उन्हें 75000 रुपये की धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी. आज सुबह 9:00 बजे से गाजियाबाद के कमला नेहरू पार्क में इस आयोजन की शुरुआत होगी. वैसे तो यह शादी का सीजन चल रहा है लेकिन सामूहिक विवाह के आयोजन से सरकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति के प्रति अपनी प्राथमिकता को दर्शाने का प्रयास कर रही है.


35 हजार से ज्यादा लोगों के खाने की व्यवस्था 


शादी में हापुड़ बुलंदशहर और गाजियाबाद के 3000 जोड़े शामिल होंगे, जिनका पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया जाएगा. इस आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भव्य तैयारी की गई है. पंडाल में प्रत्येक जोड़ों के रीति रिवाज से बैठकर शादी के लिए व्यवस्था की गई है. वहीं इस आयोजन के लिए लगे पोस्टर पर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल डा. वीके सिंह की तरफ से वर वधु और वहां आने वाले लोगों का भी स्वागत किया गया है. इस सामूहिक विवाह के आयोजन में 35000 से ज्यादा लोगों के खाने की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


वर वधु के खाते में भेजे जाएंगे 65000 रुपये


विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को सबसे पहले 10000 हजार रुपये पोशाक खरीदने के लिए दिए जाएंगे. इसके बाद 65000 रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे. आज सुबह 9:00 बजे इस सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया जाएगा जिसमें 3000 जोड़ों के अलावा उनके संबंधियों के भी आयोजन में उपस्थित होने और खाने की व्यवस्था की गई है.


Delhi Construction: दिल्ली में आज से शुरू हो सकेंगे निर्माण कार्य, प्रदूषण के चलते कंस्ट्रक्शन पर लगी थी रोक