यूपी के गाजियाबाद में शनिवार से अगले 9 दिनों तक मुर्गा, मीट, मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इस बाबत गाजियाबाद नगर निगम के नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी की ओर से जारी लेटर में शहर में नवरात्रि के 9 दिनों तक मीट की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है.


कार्रवाई के लिए छह टीमें बनाई गई


बता दें कि आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसी आदेश को लागू करने के लिए गाजियाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में आया. इसके लिए छह टीमें बनाई गई और सारी मीट की दुकानें बंद करवाईं गई हैं.


गाजियाबाद में 9 दिनों के लिए मीट की दुकानें बंद कर दी गई हैं. वहीं मेरठ में गैरकानूनी मीट प्लांट अवैध रूप से खुली दुकानों पर प्रशासन का डंडा चला है.


UP News: एटा में चला सीएम योगी का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर चल रहे ईंट भट्ठे को तोड़कर कब्जे में लिया


मेरठ में हुआ बड़ा एक्शन


मेरठ में हुई पुलिस की इस कार्रवाई में बीएसपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी फंस चुके हैं. उनकी मीट फैक्ट्री बंद हो गई है. अल फहीम मीटेक्स फैक्ट्री में गैरकानूनी मीट प्लांट चोरी छिपे चलाया जा रहा था. मीट की फैक्ट्री में छापेमारी के बाद इसे पुलिस ने सीज़ कर दिया. पुलिस ने मौके से 31 टन अवैध मीट बरामद हुआ.  


इसे भी पढ़ें:


UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर