एक्सप्लोरर
Advertisement
Ghaziabad News: प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल
Ghaziabad Traffic Diversion: दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से बुधवार को कार्यक्रम खत्म होने तक बड़े और भारी वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा.
गाजियाबाद: दुर्गा पूजा और मूर्ति विसर्जन को देखते हुए दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दो दिन तक बड़े और भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.यह डायवर्जन मंगलवार दोपहर 12 बजे से बुधवार को कार्यक्रम खत्म होने तक जारी रहेगा. इस दौरान इस सड़क पर बड़े और भारी वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा. प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए गाजियाबाद के मुरादनगर गंगनहर पर एक कृत्रिम तालाब बनाया गया है. यह जानकारी गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षणक (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने दी.
क्या है गाजियाबाद पुलिस का डायवर्जन प्लान
- मेरठ की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन,ट्रक, बस आदि का आवागमन मोदीनगर या मुरादनगर गंगनहर की तरफ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ होते हुए एनएच-9 होते हुए जाएंगे.
- मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक, बस आदि गंगनहर मुरादनगर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे और मोदीनगर में राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड होकर जाएंगे.
- एएलटी की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक, बस गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे.ये वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच-9 से अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
- मेरठ जानी, नानू गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक, बस आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- पाइप लाइन मार्ग पर टीला मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक, बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की तरफ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए डासना पेरीफेरल उतरकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
- दुहाई पेरीफेरल से उतरकर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की तरफ प्रतिबंधित रहेगा. मेरठ जाने वाले वाहन डासना पेरीफेरल का प्रयोग कर प्रयोग कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए जा सकेंगे.
- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की तरफ से सभी तरह के बड़े वाहनों का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा. ये वाहन कन्नौजा मार्ग होते हुए एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
इस नंबर पर कल सकते हैं संपर्क
एसपी ट्रैफिक ने किसी भी तरह की असुविधा होने से बचने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इसके साथ ही किसी भी तरह की असुविधा होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9843322904 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement