Ghaziabad News: देशभर में कल यानि एक मार्च को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इसे लेकर गाजियाबाद पुलिस ने भी ट्रैफिक अपडेट जारी किया है. जिसके तहत 28 फरवरी की रात 12 बजे से एक मार्च तक सभी भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा. ये डायवर्जन तब तक रहेगा जब तक जगह-जगह शिवरात्रि के कार्यक्रम खत्म नहीं हो जाते हैं. 


इन रूटों पर होगा डायवर्जन
आज रात 12 बजे यानी 28 फरवरी की रात से लालकुआं से हापुड़ तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बड़े और भारी वाहन सीधे हापुड़ तिराहा की ओर नहीं जा सकेगें, यह वाहन साजन मोड़, हापुड़ चुंगी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. वहीं मेरठ तिराहा से लाल कुआं की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बड़े और भारी वाहन हापुड़ तिराहा की ओर सीधे नहीं जा सकेंगे. इसकी जगह वह मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा ( एएलटी चौराहा) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


मेरठ तिराहा से कुआं की ओर और लाल कुआं से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन ठाकुरद्वारा (हापुड़ तिराहा) फ्लाईओवर का इस्तेमाल करके सीधे अपने गंतव्य को जा सकेंगे. हापुड़ तिराहा से घंटाघर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहनों का घंटाघर की ओर आना जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. इस रूट पर चलने वाले छोटे वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
वहीं गौशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर सभी तरह के यातायात का आना जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यह जानकारी दी है. इसके साथ ही किसी और जानकारी के लिए लोग गाजियाबाद के यातायात हैल्पलाईन नंबर 9643322904 पर कॉल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


दिल्ली सरकार ने लॉन्च की आवासीय ईवी चार्जिंग गाइडबुक, मिलेंगी परिसर में चार्जिंग पॉइंट लगाने से जुड़ी सभी जानकारियां


यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, राजस्थान की कैबिनेट मंत्री ने किया स्वागत