Ghaziabad News: अब इलेक्ट्रिक बसों का नहीं करना होगा इंतजार, नए साल से इन रूटों पर मिलेगी सौगात
Ghaziabad News: गाजियाबाद में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर चलने लगेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में बस की शुरुआत हो जाएगी.
![Ghaziabad News: अब इलेक्ट्रिक बसों का नहीं करना होगा इंतजार, नए साल से इन रूटों पर मिलेगी सौगात Ghaziabad News Electric buses will run in Ghaziabad from first month of next year ANN Ghaziabad News: अब इलेक्ट्रिक बसों का नहीं करना होगा इंतजार, नए साल से इन रूटों पर मिलेगी सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/6abda3bd5841c8d37d6d2b3222450f4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लिए अच्छी खबर है. इलेक्ट्रिक बसों का लंबे समय से इंतजार खत्म होनेवाला है. जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर चलने लगेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में बस की शुरुआत हो जाएगी. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए पहले 26 दिसंबर की तारीख को तय किया गया था, लेकिन शासन की तरफ से बसों के संचालन को लेकर जब कोई जानकारी नहीं दी गयी तो इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया. गाज़ियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जनवरी के पहले हफ्ते में बसों को हरी झंडी दिखा दी जाएगी और धीरे धीरे इनका संचालन भी शुरू हो जाएगा.
बस के कितने रूट होंगे?
गाज़ियाबाद से चलने वाली ये इलेक्ट्रिक बसें फिलहाल 6 रूट पर चलेंगी. इलेक्ट्रिक बसों के लिए पहला रूट होगा आनंद विहार से मुरादनगर. दोनों के बीच की दूरी 33 किलोमीटर है. दूसरा रूट होगा आनंद विहार से एएलटी सेंटर गाज़ियाबाद. इसकी दूरी 20 किमी होगी. तीसरा रूट दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम की दूरी 20 किमी होगी और चौथा रूट दिलशाद गार्डन से लालकुआं की दूरी 25 किमी होगी. पांचवां रूट है गोविंदपुरम पुलिस लाइन से नोएडा सिटी सेन्टर. इसकी दूरी 25 किमी है और आखिरी रूटलोनी तिल मोड़ से नया गाज़ियाबाद अड्डा है, इसकी दूरी 16 किमी होगी.
30 मिनट में मिलेगी बस
इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया 10 रुपये से ले कर 40 रुपये तक होगा. यानी न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये. इलेक्ट्रिक बसों के लिए बरहामपुर में डिपो बनाया गया है जहां चार्जिंग की सुविधा भी होगी. गाज़ियाबाद से यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रख कर फिलहाल जिन 4 रूटों पर बस चलाई जाएंगी, उनपर हर 30 मिनट में बस मिला करेंगी. ढाई किलोमीटर के हिसाब से बस स्टॉप भी बनाए गए हैं. वहीं ये बस एक बार फूल चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगी. नगर आयुक्त ने बताया कि वैसे तो गाज़ियाबाद के 6 रूटों पर 50 बसों का संचालन होना है लेकिन फिलहाल 4 रूटों पर 20 बसों को चलाने का फैसला लिया गया है.
Kanpur Raid: PM Modi पर Akhilesh Yadav का पलटवार, abp न्यूज़ से बोले- अंत में पैसा BJP का ही निकलेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)