Delhi NCR News: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ईएमयू ट्रेन (EMU Train) के कोच में अचानक आग (Fire) लग गई. आग लगते ही यात्रियों ने कोच से कूदकर जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म (Platform) नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन नंबर 04947 में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. यह आग ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी थी. 


EMU ट्रेन पर पेंट का डिब्बा गिरने से लगी आग
ईएमयू ट्रेन पर पेंट का डिब्बा (Paint Box) गिरने के चलते यह आग लगी थी. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बने एफओबी पर पेंटिंग का काम चल रहा था जिसके दौरान नीचे खड़ी इएमयू ट्रेन पर पेंट का एक डब्बा गिर गया. डिब्बा गिरने के बाद ट्रेन के छत पर स्पार्किंग  से आग लग गई. ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 


फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना किसी जनहानि के इस आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया है. गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर (Chief Fire Officer) राहुल पॉल ने आईएएनएस से बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं. गनीमत रही आग फैली नहीं और इसकी चपेट में कोई यात्री नहीं आया. कोच के ऊपर की तरफ आग लगी थी. जिसपर काबू पा लिया गया. अगर समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन के अंदर भी बैठे थे. आग को देखते ही तुरन्त गाजियाबाद रेल प्रशासन हरकत में आ गया था. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. 


यह भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Accident Case: 'मां से नहीं था कोई वास्ता, भाइयों ने किया बेदखल...', अंजलि की दोस्त निधि के पड़ोसियों का खुलासा