Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार, गौवध में शामिल होने का है शक
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन गायों के अवशेष, सात देसी पिस्तौल, सात खाली कारतूस, पांच चाकू और दो कुल्हाड़ी बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गौवध में कथित तौर पर शामिल होने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर बेहटा हाजीपुर इलाके में एक गोदाम में छापेमारी की गई और पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
दो आरोपी हुए फरार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुस्तकीम, सलमान, मोनू, इंतजार, नाजिम, आसिफ और बोलर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग भूरा और दानिश फरार हो गए. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि सभी सातों आरोपियों के पैर में गोली लगी है.
कई हथियार हुए बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन गायों के अवशेष, सात देसी पिस्तौल, सात खाली कारतूस, पांच चाकू और दो कुल्हाड़ी बरामद की हैं. वहीं पुलिस की मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के पैर पर गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गई और पुलिस के साथ मुठभेड़ के पुलिस आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है. वहीं ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ी गैंग है या नहीं.
ये भी पढ़ें
Shahjahanpur News: भाई की हत्या करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए- कैसे दिया था घटना को अंजाम