(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad Crime News: अवैध तरीके रह रहा नाइजीरियन युवक महिलाओं को देता था शादी का झांसा, फिर ऐसे करता था ठगी
पुलिस के मुताबिक नाइजीरियन युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम देता था, जिसमें वो फर्जी आधार कार्ड बनाने में उसकी मदद करती थी.
Delhi-NCR News: गाजियाबाद से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक विदेशी नागरिक शादी का झांसा देकर महिलाओं के साथ ठगी करता था, पुलिस के मुताबिक विदेशी नागरिक नाइजीरिया का रहने वाला है और वह अपने पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से भारत में रह रहा था.
शादी का झांसा दे कर करता था ठगी
इस मामले में सिहानी थाने के इंस्पेक्टर सौरभ विक्रम सिंह के मुताबिक युवक खुद को एनआरआई बता कर ठगी था. यह मामला संज्ञान में तब आया जब 22 मार्च को एक महिला ने अपने साथ हुए 35 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन करने लगी और आरोपी को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसकी युवक से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई. बात बढ़ते- बढ़ते इतनी बढ़ गई की दोनों शादी की बातें करने लगे. जिसके बाद युवक ने महिला से अपने अकाउंट में 35 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए और फिर गायब हो गया.
कैसे रचता था ठगी का प्लान
पुलिस के मुताबिक नाइजीरियन युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम देता था, जिसमें वो फर्जी आधार कार्ड बनाने में उसकी मदद करती थी. आधार कार्ड की मदद से आरोपी बैंक खाते खुलवा लेता था, इसके बाद वो लड़कियों को ढूंढ कर उनसे दोस्ती करता था और फिर शादी का झांसा दे कर ठगी करता था. ठगी करने के लिए उसने वही तरीका अपनाया था जो आजकल कई ठग कर रहे हैं. वो भारत आने की बात कह कर कहता था को वो लड़की के लिए महंगा तोहफा लाया है और उसके एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने रख लिया है जिसको छुड़वाने के लिए पैसे देने होंगे और फिर वो लड़की से पैसे ले लेता था.
आरोपी ने अब तक सैंकड़ों ठगी को दिया अंजाम
बतादें नाइजीरियन मूल का आरोपी नाइजीरिया के लागोश शहर का है और फिलहाल दिल्ली में रहता था. पुलिस ने बताया की उसके पासपोर्ट की वैलिडिटी भी आठ महीने पहले खत्म हो चुकी है और वे अब तक सैंकड़ों ठगी को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 123 नए केस, 106 हुए ठीक और 1 की मौत
MCD Amendment Bill 2022: दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने का बिल लोकसभा से हुआ पास