सोशल मीडिया पर आजकल हथियार के साथ तस्वीर डालना फैशन जैसा बन गया है. हथियारों के साथ लोग आए दिन अपनी तस्वीर पोस्ट करते रहते हैं. ऐसा ही मामला गाजियाबाद से सामने आया है जहां, भोजपुर इलाके में रहने वाले एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली, यह फोटो डालना उस युवक को काफी महंगा पड़ गया क्योंकि जैसे ही उसने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डाली उसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवक की पहचान करके पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेखी दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवक से अवैध तमंचा भी बरामद किया है.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है वह थाना भोजपुर के भदौला गांव का रहने वाला है, उसका नाम राजकुमार उर्फ राजू है. युवक ने सोशल मीडिया पर एक एक अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो डाली थी और यह तस्वीर काफी वायरल हो गई. यह फोटो सोशल मीडिया पर डालने के बाद युवक को लाइक तो काफी मिले लेकिन जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया वैसे ही पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवक की अवैध तमंचे के साथ फोटो के मामले में गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक का फोटो वायरल हुआ था, जिसमें युवक ने अवैध तमंचे को अपनी छाती पर रखा हुआ था, इसके बाद जब युवक की पहचान की गई तो पता चला कि वो थाना भोजपुर के भदौला गांव का रहने वाला है. एसपी देहात ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी तस्वीर डालना कानूनन अपराध माना जाता है और इस युवक ने अवैध तमंचे के साथ अपनी तस्वीर वायरल की जिसके तहत पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया.