Ghaziabad Bank Robbery: गाजियाबाद में दिन दहाड़े बैंक में लूट हुई है, शहर के नंदग्राम थाना क्षेत्र में पीएनबी बैंक को लूटा गया है. इस लूट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, क्योंकि पिछले 5 दिनों में यह गाजियाबाद में दूसरी लूट की घटना है. दोपहर के समय में पीएनबी बैंक में यह लूटपाट की गई और यह घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की है. बैंक में 4 बदमाश अपने साथ हथियार ले कर आए और हथियारबंद बदमाशों ने हथियारों के बल पर बैंक के कैशियर और 2 कर्मचारियों को डरा धमका कर उनसे लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए.
बैंक की लूट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागते हुए नजर आए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. जिस मोटरसाइकिल से बदमाश आए हैं उस मोटरसाइकिल पर नंबर भी नहीं थे. इन बदमाशों ने बाइक पर हेलमेट लगा रखा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. बदमाशों ने जब लूट की घटना को अंजाम दिया तब बैंक में 3 कर्मचारी और दो ग्राहक मौजूद थे.
बैंक लूट की घटना को लेकर आईजी प्रवीण कुमार ने कहा की बैंक में आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक सिक्योरिटी फीचर नहीं थे. इससे पहले पुलिस की ओर से एक रिटर्न इंटीमेशन बैंक को दे दी गई थी, फिर भी बैंक की ओर से कोई कदम उठाया गया. पुलिस ने अब तक सारे सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और बैंक की लापरवाही को क्रिमिनल लायबिलिटी की तरह परखा जाएगा.