Ghaziabad News: नौकरानी बनकर देश भर में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, बंटी के साथ मिलकर वारदात करती थी काजल
UP News: गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत विभिन्न शहरों में लोगों को निशाना बनाया है.
गाजियाबाद: पुलिस ने स्वयं को घरेलू सहायिका बताकर नौकरी पाने के बाद अपने नियोक्ताओं को निशाना बनाने और उनके घरों में चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. ऐसा आरोप है कि इस महिला ने चोरी के धन से दिल्ली में अपना एक घर बना लिया है. पुलिस ने बताया कि यह महिला अपने नियोक्ताओं के घर से सोने के गहने चुराया करती थी और उसने करीब 100 घरों में चोरी की. उसके खिलाफ केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में ही 26 मामले दर्ज हैं.
कहां की रहने वाली है काजल
पुलिस ने बताया कि बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत विभिन्न शहरों में लोगों को निशाना बनाया है. उन्होंने बताया कि जब उसे किसी दूसरे शहर में किसी व्यक्ति को निशाना बनाना होता था, तो वह विमान से सफर करती थी. काजल के खिलाफ गाजियाबाद में उसके नियोक्ता विपुल गोयल के घर से 10 लाख रुपये के सोने के गहनों की कथित चोरी का हाल में मामला दर्ज कराया है.
इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी (CO) अभय मिश्रा ने बताया कि काजल को आम्रपाली विलेज सोसाइटी से सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी किए गए तीन लाख रुपये के सोने के गहने पुलिस ने बरामद किए हैं. काजल की आयु तीस साल से अधिक है. मिश्रा ने बताया कि काजल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथी बंटी की मदद से विपुल के घर चोरी का षड्यंत्र रचा था.
काजल ने बातों में उलझाया और बंटी ने गहने चुराए
उनकी साजिश के अनुसार, काजल ने विपुल गोयल की पत्नी को बातों में उलझाए रखा और इस बीच बंटी ने उनकी अलमारी से गहने चुरा लिए. मिश्रा ने बताया कि वे दोनों ऑटो-रिक्शा से सोसाइटी से बाहर निकले और दोनों ने चुराए गए सोने के गहनों को आपस में बांट लिया. उन्होंने बताया कि यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम मिलने से पहले, वह दिल्ली के उत्तम नगर में रहती थी. पुलिस ने बताया कि काजल ने स्वीकार किया है कि उसने चोरी किए गए स्वर्ण आभूषणों की मदद से दिल्ली के उत्तम नगर में एक भूखंड खरीदा और एक मकान बनवाया.
अवैध संपत्ति को जब्त करेगी पुलिस
पुलिस के अनुसार, काजल ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने कम से कम 100 घरों में चोरी की है. एनसीआर के जिलों में उसके खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं. उसने कहा कि वह अन्य शहरों में चोरी करने के लिए विमान से सफर किया करती थी.पुलिस ने कहा कि उसकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंटी और चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार फरार है, लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढें