Ghaziabad illegal Arms Factory: गाजियाबाद पुलिस ने जिले फरीदनगर कस्बे में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इस बाबत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम ने भोजपुर थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में आज सुबह छापेमारी की थी.


पुलिस ने कई अवैध हथियार भी किए बरामद


उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मेरठ के समीर, रिहान और सूरज तथा गाजियाबाद के आर्यन त्यागी के रूप में हुई है. राजा के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की वजह से हथियारों की मांग बढ़ी है और इसी वजह से वे देसी हथियारों का निर्माण कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने तीन हजार से अधिक देसी तमंचे पांच हजार रुपये से 35 हजार रुपये में बेचने की बात कबूल की. पुलिस ने 315 बोर के आठ निर्मित व 13 अर्धनिर्मित देसी तमंचे व 32 बोर के दो देसी तमंचे तथा अन्य उपकरण बरामद किए हैं.



आरोपियों ने अब तक करीब 500 अवैध हथियारों की सप्लाई की


पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चारों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. गाजियाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने कहा चारों संदिग्ध भोजपुर से पिछले एक महीने से काम कर रहे थे. पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि उन्होंने बागपत और मेरठ जैसे आसपास के जिलों में लगभग 500 अवैध हथियारों की आपूर्ति की है. हम उनसे पूछताछ के जरिए और लोगों का पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं और उनमें से कुछ की पहचान पहले ही की जा चुकी है. एक बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हम आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करेंगेय एसपी राजा ने कहा कि संदिग्ध पुराने बंद फ्लैटों और सुनसान इलाकों से काम को अंजाम देते थे.


नमूना और आतंकवाद का हितैषी बताने पर केजरीवाल का CM योगी पर पलटवार, जानें- क्या दिया जवाब?