Ghaziabad Crime News: अगर आपके घर भी कामवाली बाई आती है तो ये खबर आपको चौंका सकती है. गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने कामवाली बाई गिरोह का भंडाफोड़ किया है. घर में काम करने वाली बनकर बाई आती है और शातिर चोर की तरह पूरे घर को खाली कर चली जाती है. घर में चोरी करने वाला गिरोह पूरे देश में एक्टिव है. गिरोह ने देश के कई शहरों में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने कामवाली बाई गिरोह की सरगना महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के कब्जे से लाखों रुपए की चोरी का ज्वेलरी बरामद हुआ है.
कामवाली बाई गिरोह का भंडाफोड़
महिला के चोरी करने का स्टाइल भी काफी शातिर था. सरगना महिला गिरोह की साथी के साथ कामवाली बाई बनकर पहले शहर में नौकरी ढूंढती थी. काम मिलने के बाद पूरा घर का पैसा साफ कर देती थी. चोरी करने के बाद महिला गिरोह की मदद से चोरी का सामान को कोलकाता में बेच दिया करती थी. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए गिरोह अलग-अलग शहर में वारदातों को अंजाम देता था. एक शहर में चोरी करने के बाद महिला दूसरे शहर चली जाती थी.
पुलिस की गिरफ्त में महिला सरगना
गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आई महिला हाई प्रोफाइल चोर है. घर में कामवाली बाई बन कर चोरी करती थी. एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए महिला ट्रेन या बस के बजाए सिर्फ फ्लाइट का इस्तेमाल करती थी. महंगे शौक को पूरा करने के लिए महिला रिहायशी इलाकों को टारगेट करती थी. फिलहाल गिरोह में शामिल सुनार और महिला साथी का पति फरार है. पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक महिला पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुकी है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम थाने के एसएचओ ने संयुक्त टीम का गठन कर महिला को अम्रपाली विलेज सोसायटी के गेट से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने महिला के पास से सोने की चेन, 5 अंगूठी, कान के टॉप्स, चांदी का गिलास और भी कई सामान बरामद किया है. महिला पहले भी चोरी करती आई है लेकिन पुलिस के संज्ञान में मामला 28 जुलाई को आया. गाजियाबाद की सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने महिला को घर पर काम करने के लिए रखा था. शख्स को कामवाली बाई की सख्त जरूरत थी.
महिला ने एक साथी के साथ मिलकर घर से लाखों रुपए कीमती ज्वेलरी को गायब कर दिया और ऑटो में बैठ कर भाग गई. पहले भी महिला गाजियाबाद की एक सोसायटी में चोरी कर चुकी है. एसपी सिटी ने बताया कि महिला देश के कई बड़े शहरों मे चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है. शहर में पहुंचने के बाद महिला मलिन बस्तियों में किराए पर घर लेती है. उसके बाद कामवाली बाई बन कर चोरी की वारदात को अंजाम देती है. महिला के खिलाफ 7 वर्षों में 26 मुकदमे दर्ज हुए हैं.