UP Crime News: गाजियाबाद में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां चोरों ने चोरी करने से पहले भी कलाकारी दिखा दी. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है जहां कुछ चोरों ने एक इंजीनियर के कार के चारों पहिए चुरा लिए और उसकी कार को वहीं ईंटों पर खड़ा करके भाग गए. जब चोर कलाकारी करते हुए चोरी को अंजाम दे रहे थे तब युवक अपने दोस्त के घर गया हुआ था और जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि उसकी कार के पहिए गायब हैं.
इसके बाद पीड़ित ने 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना कि सूचना दी. टायर चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि बीते कुछ दिनों में ही शहर में टायर चुराने के 5 मामले सामने आ चुके हैं.
इसी साल खरीदी थी कार
जिस युवक के कार के पहिए चोरी हुए हैं वो इंदिरापुरम के सिद्धार्थ नगर में रहता है. युवक गुरुग्राम की आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. पुलिस के मुताबिक चोरों ने जब युवक के कार के पहिए चुराए तब वह गाजियाबाद के नीतीखंड में ही अपने दोस्त के घर गया हुआ था. उसने अपने दोस्त के घर के सामने ही गाड़ी खड़ी कर दी लेकिन सुबह जब उसने गाड़ी को देखा तो उसके पहिए गायब थे और वो ईंटों के सहारे खड़ी थी. युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पहले यह मामला नीतीखंड पुलिस चौकी में आया जिसके बाद उसे इंदिरापुरम थाने भेजा गया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने इसी साल यह कार खरीदी थी.
चोरों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
इस मामले में इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्र ने बताया कि युवक जब अपने दोस्त के घर गया था तब उसके कार के पहिए चुरा लिए गए. इसके बाद पीड़ित ने 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दी. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जल्द ही पुलिस टायर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.