Ghaziabad Fake Currency Gang: नोट उगलती मशीन देख चौंक गये सभी, पूरा मामला जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे
गाजियाबाद में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लाखों की नकली मुद्राएं और सामान बरामद किए हैं. सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने इसपर जानकारी दी है.
गाजियाबाद में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह पर बड़ा एक्शन लेते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी और नकली नोट बनाने वालों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ये गिरोह काफी समय से नकली नोट बनाने का काम कर रहा था, और फिर बाजार में उसका सप्लाई करता था.
सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने दी जानकारी
इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने एबीपी को बताया कि ये गिरोह मई 2021 से नकली नोट छापने का काम कर रहा था, इस गिरोह में 7 लोग शामिल थे और ये अपने घरों पर ही नकली नोट बनाने का काम करते थे. एएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्होंने दबिश दी जिसके बाद मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, और फिर उनकी निशानदेही पर बाकी लोगों की गिरफ्तारी हुई.
3 नोट कटर और नकली नोट सहित काफी सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों से भारतीय मुद्रा के 2000 रुपए, 500 रुपए, 200 रुपए और 100 रुपए के जाली नोट बरामद किए, इसके साथ 2 नोट छापने वाले प्रिंटर, 3 नोट कटर और नकली नोट बनाने वाला काफी सामान बरामद किया गया है.
यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना
एएसपी ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया का मास्टर माइंड आरोपी आजाद है जिसके दिमाग में ये खयाल आया था, जिसके बाद उसने यूट्यूब से नकली नोट बनाने का तरीका सीखा. इन लोगों ने आपस में नोट बनाने, उसके डिस्ट्रीब्यूशन के काम को बांट रखा था.
अब तक 17 लाख के जाली नोट बनाए थे
नकली नोट बनाने वाले मास्टरमाइंड किसी फिल्मी अंदाज में ही नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे. इन्होंने अब तक लगभग 17 लाख रुपए के नकली नोट बनाए थे जिसमें पुलिस ने मौके से लगभग 6 लाख रुपए बरामद किए. ये आरोपी नकली नोटों को बाजार में बेचते थे, जहां इन नकली नोटों को असली में मिला कर उन्हें आगे भेज दिया जाता था, अबतक इन्होंने बाजार में 11 लाख रुपए के नकली नोट बांट दिए हैं, बता दें कि, इन्हें 3000 रुपए के नकली नोट देने पर 1000 रुपए मिलते थे.
ये भी पढ़ें-