Ghazipur Landfill Fire: राजधानी दिल्ली में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहा हैं, जहां सोमवार को गाजीपुर इलाके में लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी, वहां आज दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हादसा हो गया. घटना के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राजधानी में ऐसे हादसे न हों इसके लिए तैयारी करेंगे.
कई विभागों की बुलाई बैठक
वहीं मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में और जगह इस तरह आग लगने की घटनाएं न हों इसके लिए हमनें पर्यावरण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. चार अप्रैल को सचिवालय में पर्यावरण विभाग, राजस्व, PWD, DDA, MCD, NDMC, दमकल विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड की संयुक्त बैठक बुला रहे हैं."
लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने आगे कहा, "रिपोर्ट के आधार पर जो उल्लंघन देखा गया उसे देखते हुए डीपीसीसी को निर्देश दिया गया है कि एमसीडी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाए. साथ ही उस दौरान जो कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर थे उनकी लापरवाही को देखते हुए उन पर कार्रवाई की जाए."
48 घंटे बाद भी निकल रहा धुंआ
वहीं गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ये आग करीब 400 वर्ग मीटर तक लगी और फैल गई. 48 घंटे हो गए लेकिन आग बुझने के बाद भी गैस और धुआं निकल रहा है. CPCB ने निर्देश दिया था कि उस लैंडफिल साइट के चारों तरफ बाउंड्री की जाए लेकिन अब तक बाउंड्री का काम पूरा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें
Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूतों की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची