Ghazipur Landfill Site: दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लग गई है. आग को बुझाने में दमकल विभाग की 14 गाड़ियां जुटी हुई हैं. इससे पहले भी गर्मी के मौसम में यहां आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. यहां कूड़े के ढेर को लेकर दिल्ली में सियासत भी होती रही है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच अक्सर बयानबाजी देखने को मिली है.
दिल्ली में कुल तीन लैंडफिल साइट
दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट हैं जिनमें गाजीपुर लैंडफिल साइट, ओखला लैंडफिल साइट और भलस्वा लैंडिफिल साइट हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का टारगेट है कि 2024 तक राष्ट्रीय राजधानी में सभी तीन लैंडफिल साइटों को समतल कर दिया जाए.
इसी साल मार्च महीने में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ओखला लैंडफिल साइट पर कचरा प्रसंस्करण की समीक्षा करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा था कि नगर निगम का कामकाज सुचारू रूप से शुरू होने और नए प्लांट बनने तक इन लैंडफिल साइट्स का कचरा गाजीपुर और भलस्वा में डंप किया जाएगा. इस कचरे के पहाड़ को मई तक पूरी तरह से और शहर के बाकी दो पहाड़ों को अगले साल दिसंबर तक साफ करने की योजना है.
बजट में लैंडफिल की सफाई के लिए 850 करोड़ रुपये का कर्ज देने का प्रस्ताव
बता दें कि इसी साल बजट पेश करने के दौरान दिल्ली की लैंडफिल की सफाई के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 850 करोड़ रुपये का कर्ज देने का प्रस्ताव किया. दिल्ली के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था, "एमसीडी के साथ काम करते हुए तीनों लैंडफिल साइट्स को दो साल के भीतर गिरा दिया जाएगा. ओखला लैंडफिल साइट दिसंबर 2023 तक, भलसुआ लैंडफिल साइट मार्च 2024 तक और गाजीपुर लैंडफिल साइट दिसंबर 2024 तक हटा दी जाएगी."
CM केजरीवाल ने सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन, बोले- 'कांग्रेस और BJP किसी ने...'