Watch: गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Delhi Fire News: आग पर काबू पाने में मदद के लिए दमकल गाड़ियों के अलावा, दिल्ली नगर निगम के उत्खननकर्ताओं को तैनात किया गया है. इस घटना की BJP ने आलोचना की है और आरोप लगाया है.
Fire in Ghazipur Landfill Site: दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई. यहां कूड़ा का पहाड़ आग से दहक उठा. वहीं दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं.
#WATCH | Fire breaks out at Ghazipur landfill site in Delhi pic.twitter.com/c0mNz0qAB8
— ANI (@ANI) April 21, 2024
अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम पूर्वी दिल्ली में गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई. दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली और दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, "हमें शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली. दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है."
बीजेपी ने की आलोचना
आग पर काबू पाने में मदद के लिए दमकल गाड़ियों के अलावा, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उत्खननकर्ताओं को तैनात किया गया है. इस घटना की भारतीय जनता पार्टी ने आलोचना की है और आरोप लगाया है कि पिछले साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल साइट को खाली करने के वादे के बावजूद, आम आदमी पार्टी सरकार अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रही है.
Just drove past a terrible fire engulfing the Ghazipur landfill! Such fire outbreaks are hard to contain and bring into focus the systemic failure of our waste management policies and practices. pic.twitter.com/Aq5JOPQjqO
— Jayant Singh (@jayantrld) April 21, 2024
जयंत चौधरी ने किया शेयर
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी, जो वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट फेलियर को उजागर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. उन्होंने एक्स पर लिखा “अभी-अभी गाज़ीपुर लैंडफिल में लगी भयानक आग से गुज़रा! इस तरह की आग के प्रकोप को रोकना और हमारी अपशिष्ट प्रबंधन नीतियों और प्रथाओं की प्रणालीगत विफलता को ध्यान में लाना कठिन है”.
ये भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election: सीएम केजरीवाल के बिना कैसे प्रचार कर रही आम आदमी पार्टी? जानें सांसद संजय सिंह ने बताया?