Delhi Murder Case: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में देर रविवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद से तनाव का माहौल है. इस हत्याकांड के बाद से नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारी संख्या में लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर जमा होने के बाद जाम लगा दिया. एनएच-24 पर घंटों से ट्रैफिक जाम है. लोग जाम में फंसे हुए हैं. मौके पर मौजूद पुलिस स्थिति को बेकाबू होने से रोकने में जुटी है. जबकि गुस्साए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिस युवक की हमलावरों ने गोली मारी उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना फूल मंडी के पास नेशनल हाईवे 24 पर हुई. गोलीबारी की घटना में घायल को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यात्री नोएडा लिंक रोड का करें इस्तेमाल- ट्रैफिक पुलिस
गाजीपुर और आसपास के लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण NH-24 के दोनों कैरिज वे पर यातायात प्रभावित है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. दिल्ली पुलिस के जवान एनएच 24 पर नाराज लोगों को मनाने में जुटे हैं.
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर इंदिरापुरम और गाजियाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों को NH-24 से बचने और वैकल्पिक मार्ग के रूप में नोएडा लिंक रोड का उपयोग करने की सलाह दी है.ताकि सफर के दौरान कोई परेशानी न हो.
दिल्ली पुलिस ने मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय अजब सिंह निवासी गाजीपुर गांव के रूप में की है. ज्योति नगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया है.
दिल्ली पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है. पुलिस की टीम इस बात का पता लगाने में भी जुटी है कि हमलावर किस रूट से मौके पर पहुंचा था और वारदात को अंजाम देकर किस रूट से फरार हुआ. फिलहाल, अभी हत्या करने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
नाईट ड्यूटी से वापस घर वापस जा रहा था रोहित
दिल्ली पुलिस के अनुसार रोहित गाजीपुर कूड़े घर में सुपरवाइजर की नौकरी करता था. घटना के समय वह नाईट ड्यूटी पूरा करने के बाद स्कूटी से घर वापस जा रहा था. उसी समय बेलोनो कार पर सवार होकर आए बदमाशों ने रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
2 हत्यारोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने रोहित हत्या के मामले में अभी तक की जांच के बाद बताया है कि यह 2 समूहों के बीच पैसे के लेन-देन का विवाद से जुड़ा मसला है. हत्या के आरोप में पुसिल ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नसीम और तारिक है. यामीन, कपिल और एक अन्य आरोपी अभी फरार है.