Delhi Murder: अरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़की की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Girl Murder; दिल्ली पुलिस ने अरबिंदो कॉलेज के पास नरगिस नाम की छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया.
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़के ने एक लड़की पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़का मौके से फरार होने में सफल रहा. लड़की की हत्या के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है. जानकारी के मुताबिक मृतका कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा थी. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या है. बीती रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक युवक ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑरबिंदो कॉलेज के पास विजय मंडल पार्क शिवालिक ए ब्लॉक में एक लड़का एक लड़की को जान से मारकर फरार हो गया. लड़की के शव के पास से एक लोहे की रॉड पड़ी मिली है. लड़की की उम्र 25 साल है. इस घटना की सूचना दिल्ली पुलिस को विजय मंडल पार्क से एक कॉल के जरिए दोपहर 12 बजकर आठ मिनट पर मिली. कॉल के जरिए पुलिस को बताया गया कि पार्क में एक लड़की की लाश पड़ी है.
हत्या की जांच शुरू
सूचना मिलने के तत्काल बाद लोकल थाना पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को विजय मंडल पार्क में एक बेंच के नीचे मृतका की लाश मिली. मौके पर मृत लड़की के सिर से खून बह रहा था और सिर के आसपास खून पड़ा हुआ था. लड़की के शव के पास से पुलिस को एक लोहे की रॉड भी मिली है. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, थाना पुलिस आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. इससे पहले बीती रात दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी (Dabri Area ) इलाके में 42 वर्षीय रेणु नाम की महिला की उसके घर के पास 30 वर्षीय युवक आशीष ने गोली मारकर हत्या (Women Murder) कर दी थी. आशीष और रेनू एक-दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों कुछ साल पहले एक ही जिम में जाते थे. रेनू गोयल को हमले के बाद पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिलाओं की दिल्ली अनसेफ
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर दो-दो महिला की हत्या के बाद डीसीडब्लू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि दिल्ली देश की राजधानी है और बहुत ज्यादा अनसेफ है. केंद्र सरकार को दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय करनी चाहिए. स्वाति मालीवाल ने कहा है कि दिल्ली महिला आयोग पुलिस नोटिस जारी करेगा. दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को एक मींटिग बुलानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: डाबड़ी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने खुद भी की आत्महत्या, जानें वजह