Goa BJP MLA Join AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में गोवा में बीजेपी की विधायक अलीना सल्दान्हा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुझे अलीना सल्दान्हा का पार्टी में स्वागत करते हुए खुशी है.


केजरीवाल ने यह भी कही कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही गोवा की भ्रष्ट राजनीति को साफ कर एक बेहतर भविष्य का रास्ता बना सकती है. बता दें कि अलीना सल्दान्हा ने 2017 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर कोर्टालिम विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने गुरुवार को ही बीजेपी तथा राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और दावा किया कि बीजेपी अब वैसा संगठन नहीं रहा, जो 2012 में उनके शामिल होने के दौरान था. 


अलीना सल्दान्हा के पति मैथनी सल्दान्हा रहे थे मंत्री


सल्दान्हा 2012 में अपने पति के निधन के बाद बीजेपी में शामिल हुई थीं. उन्होंने गोवा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. सल्दान्हा के अलावा हाल ही में विभिन्न दलों के चार अन्य विधायक भी 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा से इस्ताफा दे चुके हैं. अलीना सल्दान्हा के पति मैथनी सल्दान्हा, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री थे. 2012 में मैथनी के निधन के बाद अलीना सल्दान्हा ने कोर्टालिम विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी.


अलीना सल्दान्हा ने कहा कि मैंने सही कारणों के चलते इस्तीफा दिया है क्योंकि यह पार्टी अब वैसी नहीं है जैसी दिवंगत मैथनी सल्दान्हा और मेरे इसमें शामिल होने के समय थी. उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने सारे सिद्धांत भूल गई है और अब इस तटीय राज्य में अव्यवस्था है. सल्दान्हा ने कहा कि किसी को नहीं पता कि पार्टी में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है. राज्य की पूर्व पर्यावरण मंत्री अलीना सल्दान्हा ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद बीजेपी छोड़ने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें-


Pegasus Spyware: पेगासस जासूसी मामले पर पश्चिम बंगाल की ओर से गठित आयोग नहीं करेगा जांच, सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी रोक


Rafale Aircraft: फ्रांस के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान- 'जरूरत पड़ी तो भारत को अतिरिक्त राफेल देने को तैयार'