Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा भंडारी समाज से होगा. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बात का एलान किया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पार्टी ने ये भी तय किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री कैथलिक समाज से होगा. इसके अलावा कैबिनेट में हर समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा. 


मनीष सिसोदिया ने कहा कि गोवा को आजाद हुए 60 साल से ज्यादा हो गए. लेकिन भंडारी समाज से केवल एक बार सीएम रहे वो भी 2.5 साल के लिए रवि नायक रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने भंडारी समाज का हमेशा इस्तेमाल तो किया लेकिन कभी मुख्यमंत्री कैंडिडेट देना उचित नहीं समझा. हमेशा चुनाव में इस्तेमाल कर साइड कर दिया. आम आदमी पार्टी की राजनीति लोगों के लिए काम करने की राजनीति है. आम आदमी पार्टी की राजनीति सभी लोगों को साथ लेकर चलने की राजनीति है. 


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को गोवा में सभी समुदाय के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​सरकार में प्रतिनिधित्व का सवाल है तो भंडारी समुदाय की हमेशा उपेक्षा की गई जिनकी राज्य में अच्छी खासी आबादी है. उन्होंने कहा, 'हम विधानसभा में भंडारी समुदाय को प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं.' आप नेता ने कहा कि अगर पार्टी इस तटीय राज्य में सत्ता में आती है तो मंत्रिमंडल में ईसाइयों को भी उचित महत्व दिया जाएगा और समुदाय के एक व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. राज्य में ईसाई समुदाय की आबादी लगभग 27 फीसदी है.


Delhi News: दिल्ली के छतरपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला


दिल्ली मास्टरप्लान 2021 के खिलाफ रेहड़ीवालों की याचिका पर हाई कोर्ट का DDA को नोटिस