Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी में गोगी गैंग का बदमाश गिरफ्तार, कितने मामलों में था वांटेड
Rohini Encounter Delhi: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम के मुताबिक गोगी गैंग का कुख्यात बदमाश फैजान पर हत्या, लूट, रंगदारी के 7 मामले दर्ज है और ये तीन मामलों में वांटेड भी है.
Delhi Encounter News: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 10 इलाके में पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान फैजान नामक कुख्यात बदमाश को दबोचा लिया. पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल फैजान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक फैजान कुख्यात गोगी गैंग का मेंबर है. बीती रात रोहिण सेक्टर 10 में एनकाउंटर के दौरान उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उस गिरफ्तार कर लिया.
हत्या सहित सात मामलों में वांछित है फैजान
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम के मुताबिक बदमाश फैजान पर हत्या, लूट, रंगदारी के 7 मामले दर्ज है और ये तीन मामलों में वांटेड भी है. दरअसल, स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि फैजान नाम का बदमाश जो गाजियाबाद के लोनी के एक मर्डर केस में वांटेड है, वो रोहिणी के सेक्टर 10 में अपने साथियों से मिलने आ रहा है.
जवाबी फायरिंग में हुआ घायल
कार्रवाई में देर रात करीब ढाई बजे जब फैजान सेक्टर 10 में बाइक से पहुंचा, तो पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया. अपने आप को पुलिस से घिरता देख उसने पुलिस पर ही गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वो घायल हो गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी गैंग के एक सदस्य की 2023 में भी हुई थी गिरफ्तारी
अगस्त 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल इलाके से फायरिंग के बीच गोगी गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर भगवान सिंह उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया था. इस मामले में भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवान सिंह घात लगाकर घेर लिया था. आरोपी भगवान भी कई मामलों को गिरफ्तारी से पहले अंजाम दे चुका था.
दिल्ली में हथियारों और बम निरोधक दस्ते के साथ जगह-जगह नजर आई पुलिस, अब सोशल मीडिया पर बताई वजह