Global IT Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ आउटेज का दिल्ली एयरपोर्ट पर भी असर, अब यात्रियों को करना होगा ये काम
Microsoft Windows Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ की तकनीकी समस्या के चलते दिल्ली एयरपोर्ट की फ्लाइट और अन्य सेवाएं बाधित हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
Golabal IT Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई टेक्निकल गड़बड़ी का असर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट समेत कई सुविधाएं ठप पड़ गई है. इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसको लेकर जानकारी दी गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि देश में सभी एयरलाइन्स का सर्विस प्रोवाइडर माइक्रोसॉफ्ट ही है. ऐसे में इसका सर्वर अचानक ठप पड़ जाने से सभी ऑनलाइन सुविधाएं प्रभावित हो गई हैं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट के एक्स अकाउंट पर लिखा गया है, 'ग्लोबल आईटी इश्यू की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं. हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि एयरलान्स से जुड़ी जानकारी के लिए ग्राउंड हेल्प डेस्क के संपर्क में रहें.'
स्पाइसजेट का मैन्युअल चेक-इन एक्टिव
स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउटं से पोस्ट कर बताया, "मौजूद समय में हम अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं शामिल हैं. इस वजह से हमने एयरपोर्ट पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं एक्टिव कर दी हैं.
इंडिगो एयरलाइन्स का आया जवाब
इंडिगो ने पोस्ट किया, "हमारे सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं."
अकासा एयर के काउंटर्स पर चेक-इन की सुविधा
अकासा एयर ने पोस्ट कर जानकारी दी, "हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ बुनियादी ढांचे के मुद्दों के कारण, बुकिंग, चेक-इन और प्रबंधन बुकिंग सेवाओं सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी. वर्तमान में हम हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और इसलिए तत्काल यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन करने के लिए जल्दी हवाईअड्डे पहुंचें."
यह भी पढ़ें: किडनी डोनेट करने वाले को 5 लाख और फिर बिक्री... दिल्ली पुलिस ने एक और रैकेट का किया भंडाफोड़