Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड हाई पर सोना, जानें प्रमुख शहरों में आज क्या है इसकी कीमत
Gold Price Today: 10 जनवरी 2023 को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 51,450 रुपए और 24 कैरेट सोना 56,130 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव में बिकी थी.
Gold Price Today: Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में हर रोज कुछ न कुछ बदलाव आते रहते हैं. वैश्विक रुझानों को देखते हुए भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में सोने के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. सोने का भाव एक दिन पहले की कीमत पर स्थिर है. इसके बावजूद सोना सवा दो साल पहले अगस्त 2020 के रिकॉर्ड हाई 57,800 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया है. आज भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 56,760 रुपए और 22 कैरेट सोने की कीमत 51,990 रुपए है. 10 जनवरी 2023 को भारतीय बाजार में 22 कैरेट सेना 51,450 रुपए और 24 कैरेट सोना 56,130 रुपए के भाव में बिकी थी.
सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने के भाव में तेजी की एक नहीं बल्कि कई कारण गिनाए जा सकते हैं. पहला डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट का दौर जारी रहना. दूसरा विश्व के ज्यादातर देशों में सेंट्रल बैंकों द्वारा सोने की खरीददारी करना. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी रहना. इन घटनाओं की वजह से दुनियाभर में सोने में निवेश बढ़ा है. हाल ही में भारत सरकार ने भी बड़े पैमाने पर सोने की खरीदारी की है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम
- दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम 56,780 रुपए और 22 कैरेट सोने के दाम 52,050.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोने के दाम 56,730 रुपए और 22 कैरेट सोने के दाम 52 हजार.
- मुंबई में 24 कैरेट सोने के दाम 56,730 रुपए और 22 कैरेट सोने के दाम 52 हजार रुपए.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने के दाम 52,285 रुपए रुपए और 22 कैरेट सोने के दाम 52 हजार
चांदी के भाव में भी तेजी
जहां तक चांदी की बात है कि चांदी के भाव में बुधवार की तुलना में आज 0.30 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. कल चांदी का भाव 72.50 रुपए प्रति ग्राम था, जबकि आज चांदी का बाजार 72.20 रुपए प्रतिग्राम पर खुला है, इस लिहाज से आज चांदी की कीमत भारतीय बाजार में 72,200 रुपए प्रति किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें: Delhi: बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन इंडिया के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए ये आरोप