Gold Price in Delhi Today:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में मामूली सी कमी आई है. आज  के भाव की बात करें तो आज दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47 हजार 260 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोना की कीमत 51 हजार 560 रुपये पर बनी हुई है.


दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 156 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 248 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 560 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 15 हजार 600 रुपए


दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 726 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 808 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 260 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 72 हजार 600 रुपए


नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत


वहीं एमसीएक्स इंडिया के मुताबिक वायदा कारोबार में आज सोने की कीमतों में तेजी आई  है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का भाव 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 48,050 रुपये पर रहा. यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों के दो महीने के करीब मजबूत होने के बाद आया है.


ये भी पढ़ें


CM योगी की चेतावनी- तालिबानी मानसिकता कतई बरदाश्त नहीं, दंगाई की कई पीढ़ियां भूल जाएंगी दंगा कैसे होता है


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेले होना क्या कांग्रेस की रणनीति है?