Gold-Silver Price Today 27 May 2022: हर रोज सोने की दर में उतार-चढ़ाव देखा है. वहीं भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार, 27  मई को सोने-चांदी के नए रेट जारी हो हए हैं. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज सोने की कीमत में उछाल देखा जा रहा है. वहीं चांदी के रेट भी बढ़ गए हैं. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली और यूपी में आज सोने-चांदी की कीमत बढ़ी है या घटी है.


दिल्ली में सोने -चांदी का आज क्या है रेट?


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 मई, शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट आई है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार 750 रुपये हो गया है. वहीं कल 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार 650 रुपये था. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 52 हजार 90 रुपये हो गया है. जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 51 हजार 980 रुपये था. बात करें चांदी की तो दिल्ली में आज चांदी खरीदना सस्ता हो गया है. आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 62 हजार150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.


दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 775 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 200 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 750 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 77 हजार 5 सौ रुपए


दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 209 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 672 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 90 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 20 हजार 900 रुपए


उत्तर प्रदेश में सोना -चांदी  आज कितना हुआ महंगा?


यूपी के सर्राफा बाजार में हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन, शुक्रवार को सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है.वहीं चांदी के दाम भी बढ़ गए है. चलिए यहां जानते हैं राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.


लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है आज का रेट



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 790 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 320 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 900 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 79 हजार रुपए


लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 224 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 792 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 240 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 22 हजार 400 रुपए


लखनऊ में आज चांदी की ये है कीमत


वहीं लखनऊ में आज 1 किलोग्राम चांदी का मूल्य 62 हजार 150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: लोकसभा से इस्तीफा देने के तीन महीने बाद भी सीएम भगवंत मान ने खाली नहीं किया सरकारी बंगला, अब लिया गया ये एक्शन


UP IPS Transfer: मुनिराज को बनाया गया गाजियाबाद का SSP, पलाश बंसल को मिली अलीगढ़ ग्रामीण की जिम्मेदारी