Delhi Crime News: भारतीय कस्टम की टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी की एक कोशिश को नाकाम करते हुए एक यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 974 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद किया गया है. बरामद सोने की कीमत 72 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है, जिसे कस्टम ने जब्त कर लिया है. आरोपी यात्री सोने को पेस्ट के रूप में अपने रेक्टम में छुपाकर लाया था. इसके अलावा उसके पास से 23 ग्राम वजन के सोने के दो बिस्कुट भी बरामद किए गए हैं.


कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी यात्री मणिपुर का रहने वाला है और जेद्दाह से सोने की तस्करी कर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंचा था. कस्टम ने रूट प्रोफाइलिंग और शक के बिना पर यात्री को उसकी जांच के लिए रोका. गहनता से उसके लगेज और उसकी व्यक्तिगत जांच की गई. उसके लगेज से जहां 23 ग्राम वजनी सोने के दो बिस्कुट बरामद किए गए तो वहीं उसकी व्यक्तिगत जांच में उसके रेक्टम से 3 अंडाकार कैप्सूल बरामद किए गए, जिसके भीतर सोने को केमिकल पेस्ट के रूप में भरकर रखा गया था.


72 लाख 7 हजार से ज्यादा है सोने की कीमत
बरामद केमिकल पेस्ट का कुल वजन 1063 ग्राम था, जिसे एक्सट्रेक्ट करने पर 951 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 70 लाख 37 हजार 552 रुपये बताई जा रही है, जबकि सोने के बिस्किट की कीमत 1 लाख 70 हजार 204 रुपये है. वहीं कुल बरामद सोने की कीमत लगभग 72 लाख 07 हजार से ज्यादा है.


तस्करी के आरोप में यात्री गिरफ्तार
इस मामले में कस्टम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी यात्री को तस्करी के आरोप में सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.


टी-मेकर में छुपा कर साढ़े 34 लाख के सोने की तस्करी
वहीं एक दूसरे मामले में कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने रियाध से फ्लाइट नम्बर XY-329 से दिल्ली पहुंचे एक भारतीय यात्री के पास से 467 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 34 लाख 67 हजार रुपये बताई जा रही है. कस्टम की टीम ने आरोपी यात्री को उस वक्त जांच के लिए रोका जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था.


शुरुआत में तो उसके लगेज की जांच में कुछ भी असामान्य नहीं नजर आया. लेकिन जब उसके लगेज की गहनता से जांच की गई तो उसके लगेज में रखे मैटेलिक फ्लास्क और टी-मेकर के भीतर छिपा कर रखे गए कुल चार मेटल पीस बरामद किए गए, जिस पर सिल्वर की कोटिंग की गई थी. इस मामले में कस्टम की टीम ने सोने को जब्त कर आरोपी यात्री को तस्करी के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Delhi Congress Candidate List: सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस किसे बनाएगी प्रत्याशी, इस महिला नेता का नाम तय